रांचीः प्रदेश में एनडीए की प्रमुख घटक दल आजसू पार्टी गिरिडीह लोकसभा सीट पर संभावित उम्मीदवार को लेकर मंथन कर रही है. गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में एक बैठक बुलाई गई. जिसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, राज्य में मंत्री और आजसू विधायक सीपी चौधरी समेत पार्टी के अन्य विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए हैं.
मंथन मोड में AJSU पार्टी, गिरिडीह लोकसभा सीट पर संभावित प्रत्याशी को लेकर चर्चा
आजसू पार्टी में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन का दौर जारी है. पार्टी गिरिडीह सीट से चुनाव लड़ रही है. इसी को लेकर बैठक में चर्चा की जा रही है.
बैठक में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले जिला के अध्यक्ष और विधानसभा इलाकों से भी पार्टी कार्यकर्ता और नेता शिरकत कर रहे हैं. इस बाबत पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि दिल्ली में हुए समझौते के तहत बीजेपी 13 सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं आजसू पार्टी एक सीट गिरिडीह पर अपना उम्मीदवार देगी. इसी पर चर्चा करने और संभावित प्रत्याशी के नाम को लेकर चर्चा की जा रही है.
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में गिरिडीह के अलावा बोकारो और धनबाद जिले के कुछ हिस्से भी शामिल हैं. इतना ही नहीं इसके तहत पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें गिरिडीह, बाघमारा, टुंडी, बेरमो और डुमरी शामिल हैं. उन पांच विधानसभा इलाकों में से तीन पर बीजेपी के और एक पर आजसू पार्टी और एक पर झामुमो के विधायक हैं.