झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में बैठक के बाद डॉ अजय बोले- झारखंड में महागठबंधन मजबूत, सीटों के लिए नहीं है टकराव

राजधानी में कांग्रेस की अहम बैठक हुई थी. सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेताओं के साथ राहुल गांधी ने बातचीत की. इस बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

डॉ अजय कुमार का बयान

By

Published : Feb 9, 2019, 7:57 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कांग्रेस की अहम बैठक हुई थी. सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेताओं के साथ राहुल गांधी ने बातचीत की. इस बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

दिल्ली में हुए इस बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई. इसके अलावा किन राज्यों में कितनी और कौन-कौन सी सीटों पर लड़ा जाए इस पर चर्चा भी चर्चा हुई. जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां उनको भ्रष्टाचार के मुद्दों पर आक्रामकता के साथ घेरने का सलाह दी गई. इसके अलावा बैठक में यूपीए-1 और यूपीए- 2 की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने की भी बात कही गई.

डॉ अजय कुमार का बयान

बैठक के बाद झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार और भाजपा समाज को तोड़ने का काम करती है और वह देशद्रोही पार्टी है. डॉ अजय ने कहा कि भाजपा की सरकार अपनी उपलब्धियों का झूठा प्रचार करती है, जिसे वह जनता को बताएंगे.

वहीं, झारखंड में महागठबंधन में कुछ लोकसभा की सीट पर फंसी पेंच पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और सीट को लेकर कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ अगर समस्या है भी तो आपस में बातचीत करके रास्ता निकाल लिया जाएगा.

बता दें कि गोड्डा लोकसभा सीट पर जेवीएम और कांग्रेस भी अपनी दावेदारी कर रही है. जिसमें राजद पलामू सीट चाहती है, चाईबासा और जमशेदपुर में से कोई एक सीट जेएमएम चाहती है. जेवीएम तीन सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. जेवीएम ने कहा कि उसके सम्मान का ख्याल नहीं रखा गया तो वो अकेले भी चुनाव लड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details