झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अजय कुमार सिंह बने स्पेशल ब्रांच के नए ADG, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना - ranchi

रांची में अपराध अनुसंधान विभाग यानी सीआईडी के एडीजी अजय कुमार सिंह को स्पेशल ब्रांच का नया एडीजी बनाया गया है. इस संबंध में चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

अजय सिंह (फाइल फोटो )

By

Published : Apr 3, 2019, 3:31 AM IST

रांची: अपराध अनुसंधान विभाग यानी सीआईडी के एडीजी अजय कुमार सिंह को स्पेशल ब्रांच का नया एडीजी बनाया गया है. इस संबंध में चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग के फरमान पर स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता को चुनाव संपन्न होने तक दिल्ली भेज दिया गया था. जिसके बाद गृह विभाग ने तीन एडीजी स्तर के अधिकारियों के नाम चुनाव आयोग को दिए थे, जिनमें से एक का नाम चुनाव आयोग को तय करना था.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में चलते ट्रक में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक, पुलिस ने किया रूट डायवर्ट

राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी विशेष के पक्ष में काम करने के आरोप में एडीजी रैंक के अधिकारी अनुराग गुप्ता पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद चुनाव आयोग के आदेश पर स्थानीय थाने में अनुराग गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. विपक्ष के नेता लगातार अनुराग गुप्ता को चुनाव कार्य से हटाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद सोमवार को चुनाव आयोग के आदेश पर एडीजी अनुराग गुप्ता को चुनाव तक झारखंड से बाहर भेज दिया गया. वो चुनाव कार्य समाप्त होने तक दिल्ली में स्थानिक आयुक्त के कार्यालय में रहेंगे. मंगलवार को उन्होंने दिल्ली में स्थानिक आयुक्त के योगदान भी दे दिया.

गृह विभाग ने जिन दो एडीजी स्तर के अधिकारियों के नाम स्पेशल ब्रांच के पैनल के लिए भेजा था. उन्हें वर्तमान में लोकसभा चुनाव कार्य में लगाया गया है. 1991 बैच के आईपीएस ए नटराजन को बतौर चुनाव पर्यवेक्षक दक्षिणी के राज्यों में भेजा गया है. वहीं, तदाशा मिश्रा को भी चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर रिजर्व रखा गया है. ऐसे में अजय कुमार सिंह को स्पेशल ब्रांच के एडीजी की जिम्मेवारी सौंपा जाना तय माना जा रहा था.




ABOUT THE AUTHOR

...view details