झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आजसू लड़ेगी गिरिडीह लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव2019, इन 3 उम्मीदवारों पर हो रहा मंथन - आजसू

आजसू पार्टी के सूत्रों की मानें तो पार्टी गिरिडीह सीट पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है. जबकि राज्य की अन्य 13 सीटों पर बीजेपी की दावेदारी रहेगी. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने शनिवार को कहा कि इसको लेकर समझौता हो गया है. उन्होंने बताया कि उम्मीदवार के नाम की घोषणा पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद की जाएगी

वीडियो में देखें पूरी खबर

By

Published : Mar 9, 2019, 4:36 PM IST

रांची। सूबे में सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली आजसू पार्टी अब पहली बार लोकसभा इलेक्शन एनडीए में रहकर लड़ने जा रही है. बीजेपी आला कमान के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की हुई बैठक के बाद यह तय हुआ कि झारखंड की एक लोक सभा सीट पर आजसू अपना उम्मीदवार उतारेगी.

आजसू पार्टी के सूत्रों की मानें तो पार्टी गिरिडीह सीट पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है. जबकि राज्य की अन्य 13 सीटों पर बीजेपी की दावेदारी रहेगी. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने शनिवार को कहा कि इसको लेकर समझौता हो गया है. उन्होंने बताया कि उम्मीदवार के नाम की घोषणा पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद की जाएगी. वहीं, बीजेपी ने दोहराया कि आजसू पार्टी और बीजेपी का गठबंधन नया नहीं है. दोनों दलों ने मिलकर राज्य गठन के लिए संघर्ष किया और राज्य बनने के बाद भी साथ रहे.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे और एनडीए के उम्मीदवार इस लोक सभा इलेक्शन में अपनी जीत दर्ज कराएंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों आजसू ने गिरिडीह, हजारीबाग और रांची संसदीय इलाके में अपनी उम्मीदवारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. बैठक में कार्यकर्ताओं ने पार्टी के द्वारा अपना अलग उम्मीदवार उतारने का भी मत रखा. उम्मीदवारों के नाम पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि इन 3 लोकसभा सीटों में से 1 में वो अपना उम्मीदवार उतारेगी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

पार्टी सूत्रों का यकीन करें तो गिरिडीह लोकसभा सीट पर राज्य के जल संसाधन मंत्री सीपी चौधरी उम्मीदवार हो सकते हैं. चौधरी फिलहाल रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इसके अलावा पार्टी के विधायक राजकिशोर महतो और गोमिया विधानसभा सीट से उप चुनाव लड़ चुके लंबोदर महतो के नाम की भी चर्चा जोरों से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details