रांची: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की बटालियन पर जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश था. हालांकि घटना के 12 दिन बाद ही इंडियन एयर फोर्स ने इसका बदला ले लिया है. वायुसेना प्रमुख मार्शल बीएस धनोवा के हाथों में एयर स्ट्राइक की पूरा कमान सौंपी गई. मार्शल बीएस धनोवा का झारखंड की मिट्टी से भी गहरा नाता है. इन्होंने रांची के डोरंडा स्थित संत जेवियर स्कूल से पढ़ाई की है.
एयर मार्शल चीफ बीएस धनोआ की रणनीति से पाकिस्तान कांप रहा है. उनकी टीम के पराक्रम से नापाक पाक के मंसूबे पस्त हो गए हैं. एयर फोर्स की एयर स्ट्राइक पर पूरा देश झूम रहा है. जैश के टेरर कैंप की तबाही पर देश में पटाखे फूट रहे हैं, उसकी प्लानिंग एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने की थी. इनकी इस कामयाबी पर झारखंड को कुछ ज्यादा ही गर्व है.