झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिस बीएस धनोआ की प्लानिंग से थर्र-थर्र कांप रहा पाकिस्तान, उनका देवघर में जन्म, रांची में पढ़ाई - पुलवामा

बीएस धनोआ का झारखंड से गहरा नाता है. इनका का जन्म 1957 में एसएएस नगर(पूर्व में बिहार) झारखंड के देवघर में हुआ था. एयर चीफ मार्शल के पिता सारायण सिंह जुलाई 1964 से जुलाई 1967 तक रांची के डीसी रहे. मार्शल धनोआ की पढ़ाई संत जेवियर स्कूल में हुई. उस वक्त ये पांचवीं क्लास में थे.

वायुसेना प्रमुख मार्शल बीएस धनोवा

By

Published : Feb 27, 2019, 2:44 PM IST

रांची: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की बटालियन पर जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश था. हालांकि घटना के 12 दिन बाद ही इंडियन एयर फोर्स ने इसका बदला ले लिया है. वायुसेना प्रमुख मार्शल बीएस धनोवा के हाथों में एयर स्ट्राइक की पूरा कमान सौंपी गई. मार्शल बीएस धनोवा का झारखंड की मिट्टी से भी गहरा नाता है. इन्होंने रांची के डोरंडा स्थित संत जेवियर स्कूल से पढ़ाई की है.

एयर मार्शल चीफ बीएस धनोआ की रणनीति से पाकिस्तान कांप रहा है. उनकी टीम के पराक्रम से नापाक पाक के मंसूबे पस्त हो गए हैं. एयर फोर्स की एयर स्ट्राइक पर पूरा देश झूम रहा है. जैश के टेरर कैंप की तबाही पर देश में पटाखे फूट रहे हैं, उसकी प्लानिंग एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने की थी. इनकी इस कामयाबी पर झारखंड को कुछ ज्यादा ही गर्व है.

क्योंकि बीएस धनोआ का झारखंड से गहरा नाता है. इनका का जन्म 1957 में एसएएस नगर(पूर्व में बिहार) झारखंड के देवघर में हुआ था. एयर चीफ मार्शल के पिता सारायण सिंह जुलाई 1964 से जुलाई 1967 तक रांची के डीसी रहे. मार्शल धनोआ की पढ़ाई संत जेवियर स्कूल में हुई. उस वक्त ये पांचवीं क्लास में थे.

वीडियो में देखें पूरी खबर

2016 में वायु सेना प्रमुख के तौर पर उन्होंने पदभार ग्रहण किया. नियुक्ति के दौरान उन्होंने कहा था कि झारखंड से मेरा गहरा नाता है और प्यार भी है. रांची के डोरंडा स्थित संत जेवियर कॉलेज के छात्र रहे बीएस धनोआ पर आज सभी देशवासियों को गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details