रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के बाद से प्रदेश कांग्रेस उत्साहित है. कांग्रेस ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन 14 सीटों पर जीत हासिल करेगी. साथ ही विपक्षी महागठबंधन भी राहुल की रैली के साथ ही मजबूत हुई है.
राहुल गांधी की रैली से कांग्रेसी उत्साहित, कहा- महागठबंधन की जीत तय है - रांची न्यूज
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के बाद से प्रदेश कांग्रेस उत्साहित है. कांग्रेस ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन 14 सीटों पर जीत हासिल करेगी. साथ ही विपक्षी महागठबंधन भी राहुल की रैली के साथ ही मजबूत हुई है.
राहुल गांधी के परिवर्तन उलगुलान रैली से आगामी चुनाव में परिवर्तन लाने का दावा प्रदेश कांग्रेस ने किया है. इससे पहले वर्ष 2004 में भी जब रांची में कांग्रेस की रैली की गई थी, तो 14 में से 13 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. ऐसे में एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली रांची में हुई है. इस परिवर्तन उलगुलान रैली ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का काम किया है.
.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के माध्यम से एक बेहतर संदेश गया है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है और परिवर्तन उलगुलान रैली में राहुल गांधी को जिस तरह से आम लोगों ने सुना है. उससे आगामी लोकसभा चुनाव में 14 सीटों पर महागठबंधन का जीत हासिल करना तय है.