झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अहबाब हत्याकांड के मुख्य आरोपित ने किया सरेंडर, भेजा गया जेल - surrender in murder case

अहबाब हत्याकांड के मुख्य दो आरोपी ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर किया. बाद में कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.

आरोपित ने किया सरेंडर

By

Published : May 15, 2019, 11:29 PM IST

रांची: राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू इमली चौक पर मो. अहबाब की हत्या के मुख्य आरोपी धर्मेंद्र सिंह और शशि स्वर्णकार ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर किया. अदालत ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है. दोनों आरोपित हरमू के ही रहने वाले हैं.

बताया जा रहा कि अहबाब की हत्या के बाद दोनों आरोपितों के खिलाफ अरगोड़ा थाने में परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हत्या के बाद से ही पुलिस दोनों की लगातार तलाश में छापेमारी कर रही थी. परिजनों पर दबाव बनाने के बाद दोनों आरोपित बुधवार को कोर्ट में सरेंडर किया.

रिमांड पर लेगी अरगोड़ा पुलिस
अरगोड़ा थाने की पुलिस हत्या के दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेगी. पुलिस की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. इसके लिए जल्द ही कोर्ट में आवेदन दिया जाएगा. रिमांड पर लेने के बाद दोनों आरोपितों से हत्या करने की वजह की जानकारी पुलिस हासिल करेगी.

8 मई को हुई थी अहबाब की हत्या
जानकारी के अनुसार इमली चौक के पास आठ मई की रात आरोपित धर्मेंद्र और रंजीत के बीच नशे में झगड़ा हुआ था. उसी दौरान अहबाब बीच-बचाव करने चला गया. जिसके बाद धर्मेंद्र के साथ भी अहबाब की कहा सुनी हुई और धर्मेंद्र वहां से चला गया. वहीं, कुछ देर बाद धर्मेंद्र पिस्टल लेकर आया और अहबाब को गोली पेट में गोली मार दी. जिसे आनन-फानन में उसे रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details