रांजी: राजधानी के कोतवाली थाने से गुरुवार को पॉकेटमारी के आरोप में बंद आरोपी बाबू खान फरार हो गया. आरोपी के थाने से भागने पर विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी आरोपी को थाना प्रभारी कक्ष में पूछताछ के लिए ले जा रहे थे.
रांची: कोतवाली थाने से पुलिसकर्मी का हाथ छुड़ाकर भागा आरोपी, थानेदार ने सिपाहियों की लगाई क्लास - आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
हवालात से थाना प्रभारी कक्ष लाने के दौरान आरोपी पुलिसकर्मी का हाथ झटक कर तेजी से भागने लगा. आगे-आगे आरोपी पीछे थाने के आधा दर्जन पुलिसकर्मी. पकड़ से बाहर होते देख पुलिसकर्मी ने एक स्कूटी सवार की मदद से उसे मारवाड़ी कॉलेज के पास पकड़ लिया. आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.
हवालात से थाना प्रभारी कक्ष लाने के दौरान आरोपी पुलिसकर्मी का हाथ झटक कर तेजी से भागने लगा. आगे-आगे आरोपी पीछे थाने के आधा दर्जन पुलिसकर्मी. पकड़ से बाहर होते देख पुलिसकर्मी ने एक स्कूटी सवार की मदद से उसे मारवाड़ी कॉलेज के पास पकड़ लिया. आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.
वहीं, इस घटना के बाद थाना प्रभारी श्यामनंद मंडल ने पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास लगाई. पूछताछ के बाद आरोपी को फिर से हवालात में बंद कर दिया. जानकारी के अनुसार आरोपी हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मारवाड़ी वीमेंस कॉलेज के पास एक महिला का पर्स उड़ाने के दौरान लोगों ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी को मौके पर मौजूद पीसीआर जवानों के हवाले कर दिया गया. पीसीआर जवानों ने आरोपी को कोतवाली थाने को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार आरोपी का पुराना इतिहास है. कई बार पॉकेटमारी में पकड़ा चुका है.