रांची: एंटी करप्शन ब्यूरो ने लगातार दूसरे दिन अपनी कार्रवाई में एक रिश्वतखोर को रंगेहाथ रिश्वत लेते धर दबोचा है. इस बार एसीबी ने राजकीय मध्य विद्यालय बोडिया के प्रिंसिपल विनोद कुमार सिंह को पकड़ा. मंगलवार को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने जमीन म्यूटेशन के लिए रिश्वत मांग रहे एक राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
रांची के कांके स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बोडिया में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात विभा कुमारी अपने 2 साल के बकाए आवास भत्ता को लेकर काफी परेशान थी. बकाए के भुगतान के लिए विभा स्कूल के प्रिंसिपल सह व्ययन पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह से लगातार फरियाद कर रही थी. विभा का जुलाई 2015 से फरवरी 2017 तक का आवास भत्ता बकाया है.