झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल की 9 ट्रेन रद्द, 4 रीशेड्यूल और 2 को किया गया शॉर्ट टर्मिनेटेड - trains reschedule

रांची रेल मंडल से तेजी से सबवे का निर्माण किया जा रहा है. जिसे लेकर 26 और 27 मई को 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जिनमें 4 ट्रेन रिशेडयूल की गई है जबकि 2 ट्रेन को शॉट टर्मिनेटेड किया गया है.

रांची रेल मंडल की 9 ट्रेन रद्द

By

Published : May 26, 2019, 6:59 PM IST

रांची: हटिया मुरी रेलवे सेक्शन के सिल्ली और मुरी स्टेशन के बीच नॉरमल हाइट सबवे निर्माण के कारण रविवार को ट्रैफिक ब्लॉक किया गया. इस वजह से रांची रेल मंडल के कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रविवार को कुल 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, वहीं दो ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया, जबकि चार ट्रेनें रीशेड्यूल की गई हैं.

रांची रेल मंडल की 9 ट्रेन रद्द

रांची रेल मंडल में तेजी से हाइट सबवे का निर्माण किया जा रहा है. नामकुम-टाटीसिल्वे रेलवे स्टेशन के बीच सबवे निर्माण के बाद हटिया मुरी सेक्शन के सिल्ली और मुरी स्टेशन के बीच नॉरमल हाइट सबवे का निर्माण काम चल रहा है. इस वजह से रांची रेल मंडल के कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं .

9 ट्रेन को किया गया रद्द
26 मई को कुल 9 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जिसमें ट्रेन संख्या 13303 धनबाद- रांची एक्सप्रेस, 13304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस, 13319 देवघर-रांची एक्सप्रेस,13320 रांची-देवघर एक्सप्रेस, 68085 खड़कपुर गढ़बेटा-रांची मेमू ट्रेन, 68086 रांची गढ़बेटा-खड़कपुर मेमू ट्रेन, 51033 बोकारो स्टील सिटी रांची पैसेंजर, 51034 रांची बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर और 58026 हटिया खड़कपुर पैसेंजर के अलावे 58025 खड़कपुर हटिया पैसेंजर सोमवार को रद्द रहेगी.

दो ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन
वहीं, दो ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन पर है, इनमें पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस जो कि मुरी तक आएगी और रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस मुरी से पटना के लिए खुलेगी. मुरी से रांची की ओर और रांची से मुरी की ओर खुलने वाली अधिकतर ट्रेनें रद्द की गई.

चार ट्रेनें रीशेड्यूल
13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, हटिया टाटा पैसेंजर, रांची आसनसोल मेमू पैसेंजर को रीशेड्यूल किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details