रांची: सूबे में प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी के सुचारू कार्यान्वयन के लिए 9 सदस्य कोर कमेटी का गठन किया है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर बनी इस कोर कमेटी में झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन समेत 9 सदस्य शामिल हैं. कोर कमेटी में कुल 7 विधायक हैं, जबकि दो पूर्व विधायक भी शामिल किए गए हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले JMM ने बनाई 9 सदस्यीय कोर कमेटी, इन नेताओं को किया गया शामिल - Ranchi News
झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेएमएम ने 9 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया है. कोर कमेटी में कुल 7 विधायक और 2 पूर्व विधायक भी शामिल किए गए हैं.
गुरुवार को कमेटी से संबंधित चिट्ठी जारी कर दी गई है, जिसमें पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत सोरेन के अलावा स्टीफन मरांडी, चंपई सोरेन, दीपक बिरुआ, जगरनाथ महतो, चमरा लिंडा, कुणाल सारंगी के साथ ही पूर्व विधायक हाजी हुसैन अंसारी और मथुरा प्रसाद महतो को भी सदस्य बनाया गया है. राज्य में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की कोर कमेटी का गठन करना महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
गौरतलब है कि 6 जुलाई को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के घर पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. दरअसल, पार्टी के विधायक दल की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संभावित सीटों, उम्मीदवारों और महागठबंधन की भूमिका पर चर्चा होनी है. उससे पहले कोर कमेटी का गठन अहम माना जा रहा है.