रांची: नक्सल प्रभावित खूंटी लोकसभा के अतिसंवेदनशील इलाकों में इस बार मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. पूर्व माओवादी कमांडर कुन्दन पाहन के गांव बारीगड़ा में भी मतदान को लेकर बड़ी संख्या में महिला पुरुष मतदाता मतदान करने पहुंचे.
नक्सली कुंदन पाहन के गांव में दिखी वोट की ताकत, बंदूक की जगह लोगों ने दबाया ईवीएम का बटन - झारखंड न्यूज
कुख्यात नक्सली कुन्दन पाहन के गांव बारीगड़ा में लोकसभा चुनाव 2019 में लोगों ने पहले की अपेक्षा ज्यादा वोटिंग की. कई संवेदनशील इलाकों में 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना लोकतंत्र के महापर्व की सार्थकता को दिखाता है.
मतदान करते लोग
दोपहर साढ़े बारह बजे तक कई मतदान केंद्रों में 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान किया गया. नक्सल प्रभावित बारीगड़ा, चुरगी, रेदा, बारूहातु, जामडीह, कोड़दा समेत कई संवेदनशील इलाकों में दोपहर तक 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना लोकतंत्र के महापर्व की सार्थकता को दिखाता है.
संवेदनशील और नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. गौरतलब है कि कुंदन पाहन फिलहाल कई मामलों में जेल में बंद है.