रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है झारखंड के पलामू,चाईबासा,सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है. इस तबादले में सबसे अहम बात यह है कि हाल के दिनों में नक्सल हम लोग के लिए चर्चित सरायकेला खरसावां जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा को भी पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया है.
ये भी पढ़ें-'वन नेशन वन इलेक्शन' के पक्ष में सुदेश महतो, ETV BHARAT से की खास बातचीत
दरअसल, नक्सली हमले के बाद से चंदन सिन्हा पुलिस एसोसिएशन के निशाने पर थे. चंदन कुमार सिन्हा पर पुलिस स्टेशन के लोगों ने आरोप लगाया था कि वह अपनी गलत नीतियों के कारण जवानों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं. एसोसिएशन ने उनके तबादले की मांग भी पुलिस मुख्यालय से की थी.
किसका कहां हुआ तबादला ?
- इंद्रजीत माहथा के चाईबासा का एसपी बनाया गया.
- अजय लिंडा को पलामू का एसपी बनाया गया है.
- चाईबासा एसपी चंदन कुमार झा को विशेष शाखा भेजा गया है.
- सरायकेला एसपी चंदन कुमार सिंन्हा को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.