धनबाद: धनसार थाना के समीप झरिया धनबाद मुख्य सड़क मार्ग पर एफएसटी की टीम ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 5 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए गए. पुलिस ने जब पैसों के बारे में पूछा तो कार सवार युवक ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस को शक होने पर उन्हें थाना ले आई.
कार से 5.80 लाख रुपए बरामद, FST की टीम कर रही पूछताछ - Election Commission
एफएसटी की टीम ने जांच के दौरान एक कार से 5 लाख 80 हजार रुपए बरामद किया है।रुपए का ब्योरा नही देने पर कार में सवार व्यक्ति को थाना लाया गया
चुनाव में पैसा का लेनदेन न हो इसे लेकर निर्वाचन आयोग की गठित एफएसटी की टीम पूरी तरह से मुश्तैद है. वहीं, मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान के तहत एफएसटी की टीम ने जांच के दौरान एक कार से 5 लाख 80 हजार रुपए बरामद किया है. टीम के द्वारा रुपए से संबंधित कागजातों की मांग कार में सवार व्यक्ति से की गई. उस दौरैन रुपए का ब्योरा नहीं देने पर कार में सवार व्यक्ति को थाना लाया गया. जिसके बाद पुलिस एवं आईटी की टीम मामले की जांच में जुटी है.
इधर, कार में सवार व्यक्ति बी चौबे ने बताया कि डेको कंपनी में बी चौबे पाइप लाइन का काम देखता है. इसलिए पैसों के लेबर पेमेंट के लिए ले जाया जा रहा था. एफएसटी का नेतृत्व कर रहे सीओ प्रशांत लायक ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जांच रही है. पुलिस एवं इनकम टैक्स विभाग की टीम मामले की कराई से जांच कर रही है.