रांची:झारखंड में 3 लोकसभा सीटों के लिए 19 मई को होने वाले चुनाव में आधे से अधिक मतदाता 40 साल से कम उम्र के हैं. राज्य के चौथे और देश में सातवें और आखिरी चरण में प्रदेश के राजमहल, गोड्डा और दुमका सीट पर चुनाव होने हैं. जिनमें 55.5% ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 40 साल से कम है.
संताल की तीनों सीटों में 45.64 लाख मतदाता डालेंगे वोट, 55.5 फीसदी मतदाताओं की उम्र 40 से कम - झारखंड में मतदाताओं की उम्र
झारखंड के तीन संसदीय सीटों को लेकर मतदान 19 मई को होना है. सातवें और अंतिम चरण में राजमहल, दुमका और गोड्डा में वोट डाले जायेंगे. रविवार को होनेवाले मतदान में कुल मतदाताओं में से 55.5 फीसदी वोटरों की उम्र 40 वर्ष से कम है.
संताल की तीनों सीटों में 45.64 लाख मतदाता डालेंगे वोट
11.85% मतदाता 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं
एल खियांगते ने बताया कि राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में 5,41,048 ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है. यह इस चरण के कुल मतदाताओं का 11.85% है.