रांची: राजधानी के बुंडू के तैमारा घाटी में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इस खबर के मिलते ही खूंटी स्थित सोमा पाहन के गांव में मातम पसरा हुआ है.
तैमारा घाटी में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत - jharkhand news
राजधानी के बुंडू के तैमारा घाटी में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-PM का झारखंड दौरा, इन रास्तों से बचकर निकलें
जानकारी के अनुसार ये घटना कल रात की है. खूंटी जिला के तिलमा गांव के निवासी सोमा पाहन भाजपा कार्यकर्ता सोमा पाहन अपनी पत्नी और भाभी को लेकर बुंडू गए थे. बुंडू से वापस लौटने के क्रम में ये घटना घटी. दशम क्षेत्र के तैमारा घाटी में ट्रक ने सोमा पाहन की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई.
बता दें कि रांची जमशेदपुर रोड पर तैमारा घाटी में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जाती है.