रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में दूसरे चरण के लिए 4 लोकसभा सीटों पर मतदान सोमवार को होना है. जिसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं रांची लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इसबार 21 पिंक बूथ बनाए गए हैं.
रांची में बने 21 पिंक पोलिंग बूथ, चुनावकर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी सभी होंगी महिलाएं - Electoral Officers
रांची में सोमवार को होने वाले चुनाव में महिलाओं के लिए स्पेशल बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर महिलाकर्मी ही तैनात रहेंगे.
मतदाताओं को जागरूक करने और चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी हो इसको लेकर महिलाओं के लिए विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं. रांची में 21 महिला पिंक बूथ बनाया गया है. जहां तमाम चुनाव कर्मी महिलाएं होंगी. ताकि महिला मतदाता को किसी तरह की परेशानी न हो.
महिला मतदानकर्मी ने बताया कि लोगों के मन में यह भ्रम होता है कि महिला इस तरह का कार्य नहीं कर सकती है. लेकिन इस तरह की पहल से एक बात स्पष्ट हो जाती है कि महिला, पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. मारवाड़ी महिला कॉलेज में दो महिला पिंक बूथ बनाए गए हैं. ऐसे में रांची के विभिन्न मतदान केंद्र में भी इस तरह का स्पेशल महिला बूथ बनाए गए हैं.