झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

4 महीने से रांची में नहीं उठाया गया कचरा, मॉनसून से पहले नगर निगम की खुली नींद

बरसात से पहले नगर निगम रांची की सफाई व्यवस्था में जुट गया है. निगम द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी वाहनों से कचरा उठाव किया जा रहा है. पहले 33 वार्डों में एस्सेल इंफ्रा कंपनी सफाई का काम किया करती थी, लेकिन अब निगम सभी 53 वार्डों की सफाई का काम कर रहा है.

4 महीने से रांची में नहीं उठाया गया कचरा

By

Published : Jun 19, 2019, 5:48 PM IST

रांची: राजधानी का नगर निगम बरसात से पहले रांची की सफाई व्यवस्था में जुट गया है. पिछले दिनों शहर की सफाई का काम कर रही एजेंसी को टर्मिनेट किए जाने के बाद निगम ने सभी एमटीएस को अपने कब्जे में ले लिया. करीब 2 हजार सफाई कर्मी निगम के अंडर में काम कर रहे हैं. इसके बाद शहर में सफाई के काम में तेजी आई है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

निगम द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी वाहनों से कचरा उठाव किया जा रहा है. पहले 33 वार्डों में एस्सेल इंफ्रा कंपनी सफाई का काम किया करती थी, लेकिन अब निगम सभी 53 वार्डों की सफाई का काम कर रहा है. लगभग 330 वाहन से सफाई काम किए जा रहे हैं. वहीं, लगातार नगर आयुक्त मनोज कुमार के द्वारा वार्डों का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि बरसात से पहले सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा सके.

वहीं, शहर की सफाई व्यवस्था निगम के हाथ में आने के बाद अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने शहर की सफाई के लिए निगम की प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि पहले पिछले तीन-चार महीनों से लगे कचरे के अंबार को हटाया जाएगा. इसके बाद डोर टू डोर कचरा उठाओ के काम में सुधार लाएंगे. इसके साथ ही सभी कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर सिटी मैनेजर और सुपरवाइजर को जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि शहर की सफाई में 2 हजार सफाईकर्मी की सेवाएं ली जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details