रांची: राजधानी के हिंदपीढ़ी के रहने वाले 2 छात्र खूंटी स्थित तोरपा के पेरवाघाघ फॉल में डूब गए. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान सभी लोग सेल्फी ले रहे थे. मृतकों में हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट के हातिम एंक्लेव में रहने वाला शादाब अनवर और तस्लीम मस्जीद के पास रहने वाला आशाइस समद शामिल हैं.
पेरवाघाघ फॉल में रांची के 2 छात्रों की डूबने से मौत, नहाते समय ले रहे थे 'सेल्फी' - Ranchi News
राजधानी के 2 छात्रों की कूंटी स्थित पेरवाघाघ फॉल में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र नहाते वक्त सेल्फी ले रहे थे. इस दौरान वो गहरे पानी में चले गए.
![पेरवाघाघ फॉल में रांची के 2 छात्रों की डूबने से मौत, नहाते समय ले रहे थे 'सेल्फी'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3709532-thumbnail-3x2-new.jpg)
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर आशाइस और शादाब समेत 5 दोस्त रांची से पेरवाघाघ घूमने गए थे. इस दौरान दोनों नहाने के लिए पेरवाघाघ में उतरे और गहरे पानी में चले गए. इससे दोनों डूब गए. शादाब और आशाइस को डूबते देखकर बाकि लोगों ने उनको बचाने की कोशिश की, लेकिन वो बचा नहीं सके. घटना की सूचना मिलने पर तपकरा पुलिस मौके पर पहुंची. काफी कोशिशों के बाद तपकरा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से देर शाम दोनों छात्रों को उफनती कारो नदी से बाहर निकाला.
एंबुलेंस से दोनों शवों को रात 8 बजे तोरपा रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेज दिया. इधर, मौत की खबर मिलने के बाद दोनों छात्रों के परिजन भी तोरपा पहुंचे. परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.