झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 2.20 लाख वोटर्स पहली बार देंगे वोट, 29 थर्ड जेंडर के वोटरों का नाम लिस्ट में जुड़ा - मतदाता सूची

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची में 18 से 19 साल के 2,20,754 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. साथ ही एल खियांग्ते ने कहा कि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 29 है.

loksabha election

By

Published : Mar 13, 2019, 5:08 PM IST

रांची: देश में अगले महीने से शुरू होनेवाले लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के 2.20 लाख से अधिक युवा पहली बार हिस्सा लेने जा रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची में 18 से 19 साल के 2,20,754 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. उनमें 1,33,668 पुरुष मतदाता होंगे, जबकि 87,056 महिला मतदाता होंगी.

प्रदेश के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि नए मतदाताओं की यह संख्या अभी टेंटेटिव है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय किए गए प्रावधानों के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराया जा सकता है. इसलिए यह आंकड़ा अभी टेंटेटिव ही माना जा सकता है.

loksabha election

एल खियांग्ते ने बताया कि 1 जनवरी 2019 को जारी अंतिम मतदाता सूची में 18 से 19 साल के कुल मतदाताओं में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 29 है. इनमें सबसे अधिक लोहरदगा में 11 है. जबकि ये राजमहल क्षेत्र में दो, दुमका में तीन, गोड्डा में एक, कोडरमा में दो, धनबाद लोकसभा क्षेत्र में दो, रांची लोकसभा क्षेत्र में दो, जमशेदपुर में एक, सिंहभूम में दो, पलामू में दो और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में एक थर्ड जेंडर के मतदाता का नाम शामिल किया गया है. वहीं, गिरिडीह, खूंटी और चतरा में एक भी थर्ड जेंडर के मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा है.

एल खियांग्ते ने कहा कि पलामू क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटर के नाम शामिल किए गए हैं. वहां 30,154 लोगों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया गया है, जो 18 से 19 उम्र समूह के हैं. जबकि रांची लोकसभा क्षेत्र में 18 से 19 उम्र के समूह के 26,956 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है. वहीं, राजमहल लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 9,800 मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details