गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना इलाके के कर्णपुरा मोड़ के पास स्कार्पियो और आल्टो कार में टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार पार्षद और स्कार्पियो सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए है.
पार्षद की कार और स्कार्पियो में जोरदार टक्कर, दो की मौत - road accident
जिले में वार्ड पार्षद अमित बरदियार का परिवार गिरिडीह से देवघर जा रहा था. इसी दौरान कार और स्कार्पियों में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें पार्षद समेत एक युवक की मौत हो गई.
बताया जा रहा कि आल्टो कार में जिले के वार्ड पार्षद अमित बरदियार का परिवार गिरिडीह से देवघर जा रहा था. इसी दौरान बेंगाबाद से पहले पार्षद के कार की टक्कर स्कार्पियो से हो गई. घटना में स्कार्पियो पर सवार देवघर के चितरा निवासी प्रवीण कुमार मंडल की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, कार में सवार वार्ड पार्षद अमित समेत उनका पूरा परिवार घायल हो गया. जहां से वार्ड पार्षद अमित को बेहतर इलाज के पीएमसीएच भेजा गया. जहां अस्पताल पहुंचते ही पार्षद अमित बरदियार की मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा. घटना के बाद से इलके में मातम पसर गया है.