रांची: राजधानी के गोंदा थाना क्षेत्र में मदरसा जा रही एक 13 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी इलाके का कुख्यात चोर है. वो चोरी के आरोप में कई बार पहले भी जेल जा चुका है.
राजधानी में 13 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी रात भर मिटाता रहा हवस - नाबालिग से दुष्कर्म
राजधानी के गोंदा थाना क्षेत्र में मदरसा जा रही एक 13 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
13 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वो मदरसे में पढ़ती है. शुक्रवार शाम को मदरसे से लौटने के दौरान अल्तमस नामक युवक ने उसे चाकू के बल पर अगवा कर लिया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को पास के ही एक स्कूल में ले जाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि अल्तमस ने रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके साथ ही धमकी भी दी की अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसके माता-पिता की हत्या कर दी जाएगी.
शनिवार को किसी तरह पीड़िता अल्तमश के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और मां बाप को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद मां बाप पीड़िता को लेकर गोंदा थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. गोंदा थानेदार सपन महता ने बताया कि अल्तमस इलाके का पुराना अपराधी है. वो चोरी की कई घटनाओं में जेल जा चुका है. हाल में ही वो जेल से छूटा था.