रांची: झारखंड में मंगलवार का दिन हादसों भरा रहा जहां 6 अलग-अलग हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 65 लोग घायल हो गए. इसमें सबसे भीषण हादसा गढ़वा का रहा जिसमें गढ़वा-रंका हाइवे के अनराज घाटी में बस लगभग 100 फिट नीचे घाटी में गिर गयी.
गढ़वा बस हादसे में 6 लोगों की मौत
गढ़वा में इसमें हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 40 यात्री घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, पॉपुलर नाम की बस छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से डाल्टनगंज जा रही थी. तेज रफ्तार के कारण बस अनराज घाटी में अनियंत्रित हो गयी और लगभग 100 फिट नीचे गिर गयी. हादसे के बाद स्थानीय मदद के लिए पहुंचे और तुरंत घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया जहां दो की स्थिति गंभीर है.
बोकारो में तीन की मौत
वहीं, दूसरी घटना बोकारो की है जहां चंदनकियारी में एक ऑटो और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में ऑटो में सवार महिला और बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में एक युवक ने दम तोड़ दिया.
बोकारो के हादसे की तस्वीर चतरा में बस पलटी, 24 से अधिक घायल
तीसरा हादसा चतरा में हुआ जहां सिमरिया में एक तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर नियंत्रण स्थापित नहीं कर सका और बस पलट गई. इस हादसे में 24 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसा सिमरिया थाना क्षेत्र के एनएच 100 पर पर हजारीबाग रोड सिकरी मोड़ पुल के पास हुआ. घायलों को सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां 4 की स्थिति गंभीर है.
देवघर में एक बच्चे की मौत
इधर, देवघर के मधुपुर में सपहा रोड स्थित मध्य विद्यालय के पास एक 8 साल का बच्चा हाइवा की चपेट में आ गया. हादसे के बारे में कहा जा रहा है कि सुनील रवानी नाम का बच्चा रवानी टोला स्थित अपने घर से स्कूल जा रहा था. इसी दौरान में पंदनिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे गिट्टी लादे हाइवा की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हाइवा चालक शराब के नशे में धुत्त था.
देवघर में हाइवा की चपेट में आया बच्चा दुमका में एक युवती की मौत
दुमका नगर थाना के डीसी चौक के पास बस की चपेट में आकर एक शिक्षिका रूबी कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. रूबी स्कूल कैंपस में बने क्वार्टर में ही रहती थी. वह कुछ सामान लेकर स्कूल के पास ही सड़क पार कर रही थी इसी बीच एक तेज रफ्तार बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
शिक्षिका रूबी के शव के पास उसके परिजन धनबाद में ट्रेन से कट कर एक की मौतनिरसा के अंतर्गत कुमारधुबी के एक युवक धीरज कुमार साव की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हालांकि यह हादसा कैसे हुआ इस बारे में पुलिस छानबीन कर रही है.
धनबाद में रेलवे ट्रैक पर पड़ा शव