रांची: राजधानी के रांची टाटा रोड बासीदा मोड़ के पास स्कार्पियो पलट गई. इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं, इसमें 7 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया.
रांची: दिउड़ी मंदिर जाने के दौरान पलटी स्कॉर्पियो, एक की मौत, 7 घायल - ranchi
स्कार्पियो में सवार सभी लोग रांची से दिउड़ी मंदिर पूजा करने जा रहे थे. इस दौरान स्कार्पियो पलट गई और उसमें सवार लोग दुर्घटना का शिकार हो गए.
दिउड़ी मंदिर जाने के दौरान पलटी स्कॉर्पियो
जानकारी के अनुसार, स्कार्पियो में सवार सभी लोग रांची से दिउड़ी मंदिर पूजा करने जा रहे थे. इस दौरान स्कार्पियो पलट गई और उसमें सवार लोग दुर्घटना का शिकार हो गए. लोग घायल हुए है उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
फिलहाल स्कार्पियो किस वजह से पलटी है, इसका कारण अब तक नहीं पता चल पाया है. पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.