बोकारो:चंदनकियारी के आमलाबाद ओपी क्षेत्र के मानपुर गांव में विजय बाउरी नाम के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की घटना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. परिजनों का कहना है कि युवक विजय बाउरी शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद सोने चला गया. सुबह में देर तक वह नहीं उठा तो परिवार के लोगों ने बाहर से दरवाजा खटकटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो वह फंदे से लटका हुआ था. परिवार वालों का कहना है कि उसने किस वजह से फांसी लगाया, उसे पता नहीं है.