बोकारो: आपूर्ति विभाग का अधिकारी बताकर ठगी करने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा. हरला थाना पुलिस ने लोगों की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से राशन कार्ड अप्लाई का फॉर्म समेत अन्य कागजात भी जब्त किया है. इस मामले में चास अंचलाधिकारी और हरला थाना प्रभारी मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, चास प्रखंड के कांड्रा गांव का रहने वाला युवक दिलीप कुमार सेक्टर 9 के बसंती मोड़ स्थित बड़ा खटाल में लोगों को राशन कार्ड बनवाने के नाम पर साढ़े छह सौ से सात सौ की उगाही कर रहा था. यह युवक सेक्टर 9 के अलावा अन्य कई सेक्टरों में लोगों को राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ठगी कर चुका था. जिसके बाद युवक जैसे ही बड़ा खटाल पहुंचा वैसे ही लोग उससे राशन कार्ड की मांग करने लगे. उसी दौरान लोगों ने इसकी शिकायत थाना प्रभारी को की. थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेते हुए इसकी सूचना चास अंचलाधिकारी दिवाकर द्विवेदी को दी. जिसके बाद युवक से पूछताछ की तो उसके पास से फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया गया.