बोकारोः सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो में मंगलवार को एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया. गुरुद्वारा रोड पर टहल रही एक विवाहित महिला को रोककर एक युवक शादी के लिए साथ चलने को कहने लगा. विवाहिता ने इंकार किया तो आरोपी ने सड़क पर ही महिला की पिटाई शुरू कर दी. 30 वर्षीय विवाहिता की शिकायत पर महिला ने मंगलवार को चास के गुजरात कॉलनी निवासी आरोपी अनीश पांडे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.युवक पर छेड़खानी और मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है.
बोकारोः विवाहिता के शादी से इंकार पर युवक ने पीटा, महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट
बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो में मंगलवार को एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया. यहां टहल रही एक महिला के शादी से इंकार करने पर एक युवक ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. महिला ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-सीएम ने नौसेना इकाई के स्थापना को दी मंजूरी, मंत्रिपरिषद की बैठक में ली जाएगी स्वीकृति
पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार महिला सेक्टर दो के गुरुद्वारा रोड पर टहल रही थी. इस बीच आरोपी अनीश पांडे आया और हाथ पकड़कर साथ चलने के लिए कहने लगा. आरोप है कि पांडे दबाव बनाने लगा कि वह पति और बच्चों को छोड़ दे और उससे शादी कर उसके साथ रहे. जब पीड़िता ने इनकार किया तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी, महिला का बाल खींचने लगा. आसपास के लोगों ने वाकया देखा तो दौड़े. इस पर आरोपी पीड़िता को छोड़कर मौके से भागा. पीड़िता के अनुसार आरोपी कई साल से उसका पीछा कर रहा है और उस पर शादी का दबाव बना रहा है. उसने इनकार किया तो मारपीट पर उतर आया.