बोकारो:दुनियाभर में लोग कोविड-19 से दहशत में है, झारखंड में अभी तक कोरोना पीड़ित कोई मरीज सामने नहीं आया है. लेकिन इस ग्लोबल बीमारी से लोग दहशत में हैं, कोरोना से बचने के लिए हर संभव सतर्कता बरत रहे हैं पुणे- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन से पुणे से बोकारो पहुंचे अविनाश जायसवाल के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात फैल गई. जिसके बाद लोग दहशत में आ गए और प्रशासन को इसकी खबर दी. बोकारो के बाड़ी कोआपरेटिव मोड के पास रहने वाले अशोक जायसवाल के बेटे अविनाश जयसवाल सोमवार को पुणे गोवाहाटी स्पेशल ट्रेन से बोकारो पहुंचे. बोकारो स्टेशन पर ट्रेन से उतरे 101 पैसेंजर की जांच कराई गई थी. इन्हीं 101 यात्रियों में से अविनाश जायसवाल भी शामिल थे.
कोरोना पीड़ित नहीं है अविनाश
इसके बाद से अविनाश ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा लिया और अपने परिवारवालों को खुद से दूर कर घर में अकेले रहने लगा. अविनाश का ट्रेवल हिस्ट्री चुकि महाराष्ट्र से जुड़ा हुआ था और उनके आइसोलेशन में चले जाने और परिवारवालों को दूर कर देने से आसपास के लोगों को संदेह हो गया कि वह करोना पीड़ित है. जिसके बाद लोग दहशत में आ गए और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची तो जांच पड़ताल किया और अविनाश से बातचीत की तो सामने आया की अविनाश कोरोना से पीड़ित नहीं है.