झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: युवा कलाकार ने कोरोना वॉरियर्स के लिए तैयार किया गीत, सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल - युवा कलाकारों की कोरोना के खिलाफ जंग

बोकारो के रहने वाले राज चंद्र ने अपने साथी कलाकारों के साथ मिलकर कोरोना वॉरियर्स को डेडिकेट करते हुए 'फाइट बैक इंडिया' गीत तैयार किया है. यह गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है.

Young artist composed a song for Corona Warriors in bokaro
युवा कलाकार राज चंद्र ने कंपोज की फाइट बैक इंडिया गीत

By

Published : Jul 7, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 11:54 AM IST

बोकारो: कहते है शौक बड़ी चीज होती है. यदि हम मन में किसी काम को करने की ठान लें तो उसको मरते दम तक पूरा कर के ही मानते हैं. ऐसा ही कारनामा बोकारो जिले के विस्थापित नेता गुलाब चंद्र के बेटे राज चंद्र ने किया है. राज चंद्र और उनके साथी कलाकारों ने कोविड -19 से मुकाबला करने को लेकर एक गीत तैयार किया है, जिसके बोल 'फाइट बैक इंडिया' है.

कोरोना वॉरियर्स के लिए गीत

ये गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. राज चंद्र और उनके साथियों ने 4जुलाई को यूट्यूब पर अपना गीत फाइट बैक इंडिया को अपलोड किया था और महज दो दिन में ही सवा लाख से अधिक लोग इस गीत को देख चुके हैं.

राज चंद्र मई में लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से अपने घर लौटे थे. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को कोविड -19 से मुकाबला करने व प्रेरित करने के ख्याल से एक वीडियो अपने साथी कलाकारों के साथ तैयार किया.

इस वीडियो में करण मेहरा, साना शेख, रोहन साहा, कनिका माहेश्वरी, दीपक वर्मा, अनुराग अरोरा, इंद्रपाल सिंह, विक्रांत राय, नर्विनि डेरी, आशीष गांधी, फिजा खान, अविकल कक्कर, सार्थक चौधरी, कमाल चौधरी, प्रभात ठाकुर, निशांत आर्यन चंद्र है. राज चंद्र ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सभी वीडियो लॉकडाउन के दौरान मोबाइल से शूट किए गए हैं. गीत को व्यक्तिगत होम सेटअप पर रिकॉर्ड किया गया है और ये मूल रूप से कोरोना वॉरियर्स के लिए तैयार किया गया है.

पढ़ाई और क्रिकेट के मकसद से गए थे दिल्ली

म्यूजिक डायरेक्टर व सिंगर राज चंद्र राज चंद्र ने बताया कि वे पिछले कुछ साल से दिल्ली में रह रहे हैं. वे दिल्ली पढ़ाई और क्रिकेट खेलने के मकसद से गए थे. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन भी लिया था, लेकिन इस बीच उनका ध्यान संगीत की ओर चला गया और वे इसी पर ज्यादा फोकस करने लगे. हालांकि फाइट बैक इंडिया के गीत से पहले भी उनके कई गाने लोकप्रिय हुए हैं.

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया से दूर माही, परदे के धोनी की मौत पर नहीं आया कोई रिएक्शन

दूसरी ओर बेटे के इस प्रयास से उनके पिता गुलाब चंद काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि ये बोकारो और इस राज्य के लिए गर्व की बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये गाना कोरोना, पाकिस्तान,चीन और नेपाल के लिए भी देश को फाइट बैक कराने में प्रेरणा देने का काम करेगा.

Last Updated : Jul 9, 2020, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details