झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT से बोले बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, प्रदूषण को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोशिश जारी

विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टी के नेता जनता को अपना रिपोर्ट कार्ड सौंपने में लग गए हैं. इसी के साथ बोकारो जिले के बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने ईटीवी भारत से अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल बताया है.

योगेश्वर महतो बाटुल से बातचीत

By

Published : Nov 4, 2019, 7:51 PM IST

बोकारोः कोयलांचल क्षेत्र के बोकारो जिले में बेरमो प्रमुख कोल क्षेत्र है, जहां सबसे ज्यादा कोयला पाया जाता है. कहा जाता है कि बोकारो के बेरमो को प्रकृति ने काले हीरे की नेमत दिल खोल कर दी है. एक तरफ जहां बेरमो की जनता का कहना है कि क्षेत्र में अबतक विकास नहीं हो पाया है, तो वहीं दूसरी तरफ विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने दावा किया है कि क्षेत्र में पिछले 5 सालों में अभूतपूर्व विकास हुआ.

योगेश्वर महतो बाटुल से बातचीत


ईटीवी भारत से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में पिछले 72 साल में विकास नहीं हुआ, उतना विकास हमारे कार्यकाल में हुआ है. इस 5 साल के कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल के रुप में देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल यानी 2005-2009 में भी विकास कार्य हुआ था और यह कार्यकाल भी अद्भुत रहा.

योगेश्वर महतो बाटुल से बातचीत

3 से ज्यादा पॉवर ग्रिड का निर्माण
जेएमएम से बीजेपी में शामिल होकर विधायक बने योगेश्वर महतो बाटुल ने अपनी 5 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बेरमो विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति योजना सभी पंचायतों में महत्वपूर्ण रही है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में हर गांव में बिजली पहुंची है. 3 से ज्यादा पॉवर ग्रिड का निर्माण किया गया है, जिससे बेरमो में 24 घंटे बिजली रहेगी.


प्रदूषण को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोशिश
वहीं, उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कें, दामोदर नदी पर लोगों की सुविधा के लिए पुल निर्माण, स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ ही शिक्षा व्यवस्था पर भी काम किया गया है. उन्होंने कहा कि इतने कम समय में इनते काम होना ही अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. जिन जगहों पर आज पक्की सड़के हैं वह आश्चर्य से कम नहीं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि बेरमो में प्रदूषण की एक बड़ी समस्या है, जिसको खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही इसके फायदे भी देखने को मिलेंगे.

ये भी पढे़ं- विधानसभा चुनाव 2019: गढ़वा सीट से बीजेपी विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी का रिपोर्ट कार्ड

एक बार फिर जीत का किया दावा
इसके साथ ही बाटुल ने कहा की वह खुद विस्थापित हैं, इसलिए विस्थापितों का दर्द समझते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने लगातार विस्थापितों की आवाज को बुलंद किया और जल्द ही विस्थापितों की समस्या को दूर किया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने विपक्ष का बेरमो विधानसभा क्षेत्र में दूर-दूर तक कोई वास्ता न रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि उन्होंने जनता का हर दुख दर्द में साथ दिया है, जिस वजह से विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें एक बार फिर चुनेगी और जीत दिलाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details