झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Fake liquor smuggling in Bokaro: बोकारो में नकली शराब जब्त, एक करोड़ आंकी जा रही कीमत - ईटीवी भारत न्यूज

बोकारो में नकली शराब जब्त की गयी है. बोकारो उत्पाद विभाग की कार्रवाई में जरीडीह थाना क्षेत्र से एक करोड़ की नकली शराब बरामद की गयी है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तारी किया गया है. होली को लेकर ये तमाम शराब पड़ोसी राज्य बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी.

worth one crore rupees Fake liquor seized in Bokaro
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 3, 2023, 12:31 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः अवैध शराब की तस्करी को लेकर बोकारो जिला एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार बड़े पैमाने पर नकली शराब अवैध तरीके से बिहार में खपाने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन बोकारो उत्पाद विभाग की टीम ने नकली शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में एक करोड़ रुपये की नकली शराब जब्त की गयी है.

इसे भी पढ़ें- Duplicate Liquor in Ranchi: असली बोतल में भरी जा रही थी नकली शराब, एसएसपी के स्पेशल टीम ने पकड़ी मिनी फैक्ट्री

शराबबंदी वाले राज्य में बिहार अवैध तरीके से शराब भेजने के लिए चर्चित बोकारो एकबार फिर सुर्खियों में है. बोकारो उत्पाद विभाग की कार्रवाई में जब्त नकली शराब से इस बात का खुलासा हुआ है. नकली शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए यहां से लगभग एक करोड़ की नकली शराब जब्त की गयी है. जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जरीडीह थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल से सटे बलरामपुर गांव में एक बंकर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री उद्भेदन किया है. नकली शराब को होली में बिहार और झारखंड में खपाने की तैयारी थी. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं शराब लदा वाहन भी जब्त हुआ है.

बोकारो उत्पाद निरीक्षक संजीव देव ने बताया कि फैक्ट्री से अलग अलग ब्रांड की 300 पेटी समेत विभिन्न ब्रांड के नकली विदेशी शराब और 2000 लीटर स्प्रिट, कंपनी के रैपर, ढक्कन सहित अन्य सामानों को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के बॉर्डर से सटे बलरामपुर गांव में शराब की अवैध फैक्ट्री संचालित है. इसके सत्यापन के बाद गुरुवार देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने मौके में छापेमारी की तीन लोगों को हिरासत में लिया और एक करोड़ की नकली शराब जब्त की. इस का मुख्य कारोबारी बिनोद साव तुपकाडीह का रहने वाला है.

बता दें कि बोकारो से बिहार में शराब भेजने के कई मामले बिहार में दर्ज हैं. बोकारो के शराब माफिया अनिल सिंह और उसके लोगों के विरुद्ध जमुई, बांका, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में प्राथमिकी दर्ज है. बिहार उत्पाद विभाग की टीम ने शराब कारोबारी अनिल सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया था, फिलहाल वो बांका जेल में है. बिहार के कई मामलों में उसे जमानत भी मिल चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details