झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में नवम सिद्धिदात्री की पूजा और हवन, मां से की सुख-समृद्धि और शांति की कामना - बोकारो के पूजा-पंडाल में हवन

बोकारो में नवम सिद्धिदात्री का हवन-पूजन किया गया. इस हवन-पूजन को ईटीवी भारत की ओर से लाइव प्रसारण किया गया, जिसे झारखंड सहित देशभर के श्रद्धालुओं ने देखा. पूजा के संरक्षक कुमार अमित ने हवन किया और मां से देश वाशियों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की.

बोकारो में नवम सिद्धिदात्री का पूजा-हवन

By

Published : Oct 7, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 7:11 PM IST

बोकारो:जिले में सोमवार को नवम सिद्धिदात्री का हवन-पूजन किया गया. यहां के सेक्टर 9 के पूजा-पंडाल में मां की प्रतिमा के सामने बने हवन कुंड में मुख्य पुजारी, सात ब्राह्मण और पूजा के संरक्षक कुमार अमित सहित काफी संख्या में भक्तों ने हवन किया और मां से देश वाशियों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की.

देखें पूरी खबर

इस हवन को ईटीवी भारत की ओर से लाइव दिखाया गया, जिसे झारखंड सहित देशभर के श्रद्धालुओं ने देखा. इस अवसर पर पूजा के संरक्षक कुमार अमित ने बताया कि हवन में सभी विकारों और रोग-दोष को हवन किया जाता है. उन्होंने कहा कि सेक्टर 9 के विशाल पूजा-पंडाल में हवन कर बोकारोवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की गई.

ये भी पढ़ें-डांडिया और गरबा में जमकर थिरके लोग, बेस्ट कपल डांस और बेहतरीन ड्रेसिंग को किया गया सम्मानित

बता दें कि बोकारो के सेक्टर 9 में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन कराया जाता है. यहां इस बार पंडाल को शिवालय का स्वरूप दिया गया है, जिसमें शिवलिंग और शिव की प्रतिमा के साथ नंदी बैल को भी स्थापित किया गया है.

Last Updated : Oct 7, 2019, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details