झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः जल जीवन मिशन पर कार्यशाला, पंचायत प्रतिनिधियों को दी योजना की जानकारी - बोकारो में जल जीवन मिशन पर कार्यशाला

बोकोरो में जल जीवन मिशन पर गुरुवार को बोकारो के न्याय सदन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें अफसरों ने पंचायत प्रतिनिधियों को योजना की जानकारी दी.

Workshop on jal jeevan mission in Bokaro
जल जीवन मिशन पर कार्यशाला

By

Published : Jan 28, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 4:48 PM IST

बोकारोःराज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में शुद्ध नल से पेयजल उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. इसी को लेकर गुरुवार को जल जीवन मिशन के तहत बोकारो के न्याय सदन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह, विधायक बिरंचि नारायण सहित अन्य अधिकारियों ने दीप जला कर किया. इस मौके पर पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से इस योजना की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों, जलसहिया और अधिकारियों को दी गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कृषि कानून के विरोध में संथाल से होगा आंदोलन का आगाज, ट्रैक्टर रैली निकालेगी कांग्रेस

इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों को नल से पेयजल उपलब्ध कराना है. इसके लिए सरकार योजना बनाकर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने वाली है. वहीं इस योजना के बारे में यह भी बताया गया कि यह योजना लोगों की भागीदारी से भी चलाई जानी है, ताकि इस योजना को सफलतापूर्वक चलाया जा सके. बाद में उपायुक्त राजेश सिंह ने मीडिया से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर को 55 लीटर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना इस योजना का उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि इस योजना को लेकर बोकारो जिले में पूर्व से काम किया जा रहा है. डीएमएफटी फंड और जिला स्तरीय फंड से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस योजना के तहत राशि उपलब्ध कराती है तो जल्द से जल्द इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 28, 2021, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details