चंदनकियारी, बोकारो: सेल के पर्वतपुर कोल ब्लॉक में रोजगार की मांग को लेकर प्रभावित रैयत मजदूर मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. रैयत मजदूरों ने कहा कि सेल प्रबंधन ने 118 रैयत मजदूरों को ही काम पर रखा है. अन्य रैयत मजदूरों को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है ताकि बाध्य होकर महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष मुख्य गेट में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठना पड़ा.
उन्होंने कहा कि प्रबंधन यहां के रैयत मजदूरों में फूट डालो शासन करो की तर्ज पर काम कर रहा है. जिसने कोल ब्लॉक को जमीन दी वह रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं. सेल की वादाखिलाफी नहीं चलने दी जाएगी. प्रबंधन को बाकी रैयत मजदूरों के साथ भी न्याय करना होगा.