बोकारो:मजदूरी बढ़वाने के लिए श्रमिकों ने बोकारो स्टील प्लांट में 30 जून को एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा कर दी है. श्रमिकों का कहना है कि स्टील प्लांट के कर्मियों का वेज रिवीजन पांच वर्षों से लंबित है. इसको लेकर मजदूर यूनियन ने 30 जून को बोकारो स्टील प्लांट में एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है. यूनियन ने इस बाबत बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन को नोटिस देने का फैसला किया है. इस स्ट्राइक में एनजेसीएस सहित संयुक्त मोर्चा से जुड़े सभी यूनियन के शामिल होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-लातेहार के पीरी जंगल में मुठभेड़ पर कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने उठाए सवाल, जांच की मांग
यह हड़ताल का कार्यक्रम
स्ट्राइक को सफल बनाने के लिए 28 जून को मजदूर काला बिल्ला लगाएंगे और 29 जून को भूख हड़ताल करेंगे. वहीं 30 जून को मजदूर काम नहीं करेंगे. एक दिवसीय हड़ताल का बोकारो स्टील प्लांट के मजदूरों और ठेका मजदूरों की ओर से स्वागत किया गया है. यूनियन के नेताओं का कहना है कि केन्द्रीय नेताओं की ओर से घोषित आन्दोलन का कार्यक्रम सेल बोकारो स्टील के मजदूरों की इच्छा और अपेक्षा के अनुरूप है.नेताओं ने कहा प्रबंधन अपनी शर्तों पर वेतन समझौता करना चाहता है. लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा.
इन मांगों के लिए लड़ाई
प्रबंधन 10 वर्षों के लिए समझौता तो करना चाहता है लेकिन लाभ 5 वर्षों के वेतन समझौते से कम देना चाहता है. नेताओं ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ वेतन समझौता वार्ता प्रबंधन को करना ही होगा. मजदूर प्रबंधन को काफी समय दे चुके हैं. अब मजदूर आर-पार की लडाई के मूड में हैं. कम से कम 15% एमजीबी., 35% वैरीएबल पे, 9% पेंशन फंड, ठेका मजदूरों की मजदूरी में बढोतरी, कोविड- 19 से मृत कर्मचारियों, ठेका मजदूरों के आश्रित को नौकरी और समुचित मुआवजा देने जैसे मांग को लेकर 14 जून को ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के घटक यूनियन के साथ बोकारो स्टील प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस देंगे.