बोकारो:जिला के बेरमो स्थित डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट परिसर में फिसलने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर की पहचान सप्लाई मजदूर रामनरेश सिंह के रूप में हुई है. मृतक मजदूर सीएचपी प्लांट के डोजर सेक्शन में कार्यरत था. मौत के बाद परिजन नौकरी और मुआवजा को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Bokaro News: बीएसएल प्लांट में ठेका मजदूर की मौत, प्रबंधन ने कहा- साइकिल से गिरने की वजह से हुई मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सप्लाई मजदूर रामनरेश सिंह प्रथम पाली में ड्यूटी पहुंचे थे. इसी दौरान सीएचपी के पास रास्ते में वह फिसलकर गिर गए. जिससे उनकी मौत हो गयी. कुछ देर बाद वहां काम करने वाले अन्य मजदूरों की नजर उन पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी प्रबंधन और अन्य लोगों को दी. मौके पर रामनरेश सिंह की जांच की गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
प्रबंधन के खिलाफ लोग कर रहे प्रदर्शन: इस बात की जानकारी मिलने के बाद यूनियन के नेता मौके पर पहुंचे और प्रबंधन को घटना की जानकारी दी. इसके बाद यूनियन के प्रतिनिधि और मजदूर मृतक के शव को प्लांट में रख कर प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी मृतक रामनरेश सिंह के आश्रित को नौकरी सहित अन्य मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. मामले को सुलझाने के लिए प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच वार्ता चल रही है. जिसका अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर प्लांट प्रबंधन के खिलाफ धरना पर बैठे हुए हैं और प्रबंधन से नौकरी सहित अन्य मुआवजा की मांग पर अड़े हुए हैं.