झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहले शोषण अब नौकरी से किया बाहर, डीएवी स्कूल प्रबंधन पर महिलकर्मी ने लगाया शोषण का आरोप - Exploitation of woman in Bokaro DAV school

बोकारो के स्वांग स्थित डीएवी स्कूल की एक महिलाकर्मी शोषण का शिकार हुई है. स्कूल में स्थायी को लेकर सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षत्रीय अधिकारी ओपी सिंह ने उसका लगातार शोषण किया, लेकिन उसकी नौकरी स्थायी नहीं हुई. महिला ने ओपी सिंह के खिलाफ गोमिया थाना में मामला दर्ज कराया है. महिला को अब नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है.

Woman worker accused of exploitation on DAV school management in bokaro
महिला का शोषण

By

Published : Sep 28, 2020, 9:10 PM IST

बोकारो: जिले के स्वांग स्थित डीएवी स्कूल से जुड़ी एक महिला शोषण का शिकार हुई है. अब तक उसे इंसाफ नहीं मिल पाया है. अब उसे नौकरी से भी हाथ धोना पड़ रहा है. डीएवी स्कूल में विद्यालय प्रबंधन के सह पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षत्रीय अधिकारी ओ पी सिंह ने सुनियोजित तरीके से अस्थाई तौर पर कार्यरत महिलाकर्मी का स्थायी करने के नाम पर लगातार शोषण किया, लेकिन महिलाकर्मी का स्थायी करने की मांग पूरा नहीं हुआ, जिसके बाद महिला ने ओपी सिंह के खिलाफ गोमिया थाना में मामला दर्ज कराया.

पीड़ित ने पुलिस को इससे संबंधित साक्ष्य भी उपलब्ध कराया है, जिसे काब ओपी सिंह पर पुलिस ने शिकंजा कसा तो ओपी सिंह फरार हो गया, जिसे अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वह लगातार महिलाकर्मी को अपने लोगों से परेशान भी करा रहा है. ओपी सिंह डीएवी स्कूल का बोर्ड मेंबर था. लगातार प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित ने जून 2020 में डीएवी के प्रिंसिपल के खिलाफ गोमिया थाना में कांड संख्या 71/20 भादवि धारा 501, 502, आईपीसी 34 के तहत मामला दर्ज कराया है, जिसके कारण महिला को प्रिंसिपल ने 28 सितंबर की सुबह विद्यालय में प्रवेश पर रोक लगा दिया. महिलाकर्मी ने निराश होकर मीडिया से गुहार लगते हुए बताया की मुझे काम से भी निकाल दिया है और दो महीना का वेतन भी नहीं दिया गया है, जबकि मौखिक रूप से बोला गया था कि कोरोना की वजह से अभी स्कूल नहीं आना है और वेतन दे दिया जाएगा. उसने बताया कि जून तक वेतन दिया गया और जुलाई-अगस्त का वेतन नहीं दिया गया है.

इसे भी पढे़ं:- रेलवे के रास्ता बंद करने पर भड़के ग्रामीण, पटरी पर बैठ किया प्रदर्शन



वहीं प्रिंसिपल से भी इस मामले में मीडियाकर्मियों ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कैमरा के सामने आने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने बताया कि उसकी एग्रीमेंट मार्च तक का था जो खत्म हो गया है, इसलिए उसे काम से हटा दिया गया है. प्रिंसिपल से महिला के आरोप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी महिला पर आरोप लागते हुए कहा कि महिला ने कितने लोगों पर केस किया है, इसका पता मुखिया से कर लिजिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details