झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से टूट गई महिला की सासों की डोर, शव वापस ले जाने के लिए घंटों परेशान रहे परिजन - Woman dies due to run out of oxygen in Bokaro

बोकारो में एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से एक महिला की मौत हो गई. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला गोमिया की रहने वाली थी और सांस लेने में तकलीफ के चलते परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल आ रहे थे.

Woman dies due to run out of oxygen in Bokaro
बोकारो में महिला को नहीं मिली ऑक्सीजन

By

Published : Apr 30, 2021, 10:14 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 10:31 PM IST

बोकारो:कोरोना काल में अव्यवस्था किस कदर है इसका अंदाजा बोकारो में हुई एक घटना से लगाया जा सकता है. दरअसल, बोकारो में परिजन एक महिला को एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे. रास्ते में ऑक्सीजन खत्म हो गई और इसके चलते बुजुर्ग महिला की जान चली गई. परिजन जब महिला को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एंबुलेंस में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन रहती तो बुजुर्ग महिला की जान बच सकती थी.

देखें पूरी खबर

अस्पताल पहुंचने से पहले ही खत्म हो गई ऑक्सीजन

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला गोमिया की रहने वाली थी. शुक्रवार को महिला की तबीयत अचानक खराब हुई तो बेटे ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल कर घर बुलाया. महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. एंबुलेंस में महिला को ऑक्सीजन दिया गया. लेकिन, सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ऑक्सीजन खत्म हो गई. थोड़ी देर में ही महिला ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों की तरफ से मृत घोषित करने के बाद शव को वापस ले जाने के लिए परिजन मोक्ष वाहन के इंतजार में घंटों भटकते रहे. इस दौरान औचक निरीक्षण में पहुंचे चास एसडीएम और सिविल सर्जन से मृतक के परिजनों ने गुहार लगाई. इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्हें मोक्ष वाहन मुहैया कराया गया. इसके बाद परिजन शव लेकर वापस रवाना हुए.

सिविल सर्जन बोले-अधिकारियों से बात करेंगे

जब इस मामले को लेकर सिविल सर्जन अशोक कुमार से सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि इस मामले पर संज्ञान लिया जाएगा. चूंकि, 180 एंबुलेंस राज्य के अंडर में आता है तो इस मामले में जवाब नहीं दिया जा सकता है. किस परिस्थिति में ऐसा हुआ है, इसको लेकर आगे बात की जाएगी. सिविल सर्जन ने बताया कि मृतक के परिजनों के लिए शव वाहन की व्यवस्था कर दी गई है.

Last Updated : Apr 30, 2021, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details