बोकारो: जिले में एक अज्ञात टेलर ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. जिससे दोपहिया पर सवार महिला की मौत हो गई. घटना पेटरवार थाना क्षेत्र के रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग पर पोद्दाग के पास घटी है. घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:भैंस को धक्का मारने पर 16 वर्षीय किशोर की हत्या का मामला, मुख्य आरोपी डहरु ने कोर्ट में किया सरेंडर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नावाडीह थाना क्षेत्र के बोदरो निवासी रवींद्र कुमार स्वर्णकार अपने दो बच्चों को ऑटो से और पत्नी पूनम सोनी (27) को दोपहिया वाहन से लेकर रांची के कोकर जा रहे थे. रांची जाने के क्रम में पेटरवार थाना क्षेत्र के पोद्दाग के पास अज्ञात टेलर ने उनके दोपहिया सवार पूनम सोनी को टक्कर मार दी. जिससे पूनम सोनी की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बारे में मृतका के पति रवींद्र कुमार स्वर्णकार ने बताया कि वह रांची के कोकर में रहकर ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. दुर्गा पूजा के मौके पर वे अपने घर बोदरो आए हुए थे. पूजा में शामिल होने के बाद वे अपने परिवार के साथ वापस रांची जा रहे थे. इसी क्रम में यह घटना घट गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा:घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद महिला को पेटरवार पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पेटरवार ले गयी. जहां चिकित्सा पदाधिकारी ज्योत्सना सिन्हा ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया. घटना के बाद मृतका के पति और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस इस घटना के बारे में कुछ भी बताने से कतरा रही है.