बोकारोःजिले के बोकारो थर्मल और गोमिया रेलवे स्टेशन के बीच स्वांग वाशरी के समीप रेलवे पटरी पर एक महिला का शव बरामद किया गया है. इसकी सूचना मिलने पर गोमिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. शव की पहचान गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी गांव के दुलारचंद यादव की पत्नी 45 वर्षीय वीणा देवी के रूप में हुई है.
Bokaro News: लापता महिला का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, जांच में जुटी पुलिस - गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन
बोकारो में रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिला है. पुलिस ने ट्रेन की चपेट से आने से मौत होने की आशंका जतायी है. महिला सुबह से ही अपने घर से लापता थी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
Published : Sep 22, 2023, 2:01 PM IST
महिला एक साल में अपने मायके में रह रही थीः प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पिछले एक वर्ष से अपने मायके में रह रही थी. महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. महिला की एक बेटी की मौत एक साल पहले हो गई थी. इसके बाद से महिला की मानसिक स्थिति काफी बिगड़ गई थी. पति से अनबन के कारण महिला अपने मायके में ही रह रही थी.
सुबह से लापता थी महिलाःमहिला सुबह से लापता थी. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. इसी क्रम में परिजनों को पता चला कि महिला का शव रेलवे ट्रैक पर है. परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की. वहीं पुलिस ने मामले में परिजनों का बयान लिया है.
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजाःइस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन ने कहा कि परिजनों से पूछताछ के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह किसी ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है. महिला के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.