झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ठगों ने वृद्धा को हाथ में पैसे देकर फूंक मारने को कहा, फिर महिला ने खुद ही उतार कर दे दिए गहने - बोकारो में ठगी

बोकारो में शातिर ठग गिरोह ने जैन मैदिर के पास एक महिला को अपना निशाना बनाया है. महिला के साथ उन्होंने कुछ ऐसा किया कि उसने खुद ही अपने गहने उतारकर ठगों को सौंप दिया.

Woman cheated of jewelry
Woman cheated of jewelry

By

Published : Mar 18, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 7:31 PM IST

देखें वीडियो

बोकारो:चास थाना इलाके के गुजरात कॉलोनी में रहने वाली महिला सुनीता जैन से ठगों ने सोने की चूड़ी और कान के बलिया ठग लिए और फरार हो गए. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया है जब महिला अपने घर से पास में स्थित जैन मंदिर में पूजा करने जा रही थी. महिला के शिकायत पर चास थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मंदिर और उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:Giridih News: सफेद पाउडर से पहले बर्तन को चमकाया, फिर सोने के जेवर ऐसे ले उड़े ठग

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह महिला सुनीता जैन जब अपने घर से मंदिर के लिए निकली, तो एक व्यक्ति ने उसे एक चिकित्सक कैंप के बारे में पूछा. महिला ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए दुकानदार से पूछने की बात कही और आगे बढ़ गई. फिर किसी भी पीछे से आवाज देकर उसे रोका और पूजा के प्रसाद के लिए 10 रुपए की मांग की. महिला ने दुकानदार से उसे 10 रुपए का प्रसाद दिला दिया. इसके बाद एक अन्य व्यक्ति उसके पास आया और अपने पैसे उसे थोड़ी देर के लिए संभाल कर रखने के लिए दिया. उसके बाद उस व्यक्ति ने कहा कि उसके पैसे को फूंक मारकर वापस कर दे. महिला ने जैसे ही पैसे में फूंक मारकर वापस दिया वह बेसुध हो गई और अपने गहने खुद निकालकर उस व्यक्ति को दे दिए.

महिला को जब होश आया तो उसने पाया कि उसके साथ ठगी हुई है और उसके गहने गायब हैं. इसके बाद उसने चास थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों ठगों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 18, 2023, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details