झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bokaro News: बोकारो में रेलवे लाइन पर मिला महिला का शव, परिजनों से पूछताछ कर रही पुलिस - Suicide in Bokaro

बोकारो के टी-टी रेलवे लाइन से एक महिला का शव बरामद हुआ. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. महिला की पहचान कर ली गई है. पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है.

Dead body found in Bokaro
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Mar 1, 2023, 1:01 PM IST

नागेंद्र कुमार यादव, थाना प्रभारी, चास मुफस्सिल

बोकारो:जिला के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुपकाडीह तलगाड़िया रेलवे लाइन यानी टी-टी रेलवे लाइन से एक महिला का शव बरामद किया गया है. मामला बुधवार सुबह की पुपुनकी ओवरब्रिज के पास का है. रेलवे लाइन पर महिला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस फौरन मौक पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें:Crime News Bokaro: बोकारो में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका

परिजनों से हो रही है पूछताछ: मृत महिला की पहचान गोमदीडीह की रहने वाली चंपा देवी के रूप में हुई है. महिला 45 साल की रही होगी. सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का है. हालांकि, पुलिस जांच में जुटी है. जांच के दौरान परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. परिजनों ने बताया कि महिला कुछ दिनों से परेशान थी.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी: मामले के संबंध में चास मुफस्सिल थाना के प्रभारी नागेंद्र कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया से यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. आवेदन आने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि महिला कुछ दिनों से परेशान चल रही थी. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर महिला के मानसिक तनाव की वजह क्या थी. पुलिस परिजनों से भी बात कर पूरी मामले की जानकारी ले रही है. जानकारी मिली है कि महिला का पति पिछले दो साल से लकवाग्रस्त है.

दो दिन पहले भी बरामद हुआ था शव:बोकारो में बीते 27 फरवरी को भी एक शख्स का शव बरामद हुआ था. हालांकि, यह शव बालाडीह थाना क्षेत्र में पोल फैक्ट्री के पास बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है. जब शव मिला था, तब मृतक की पहचान नहीं हुई थी. बोकारो पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details