झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bokaro News: बकरी चराने गए वृद्ध को जंगली हाथी ने कुचला, मौत

बोकारो के पेटरवार में जंगल में बकरी चराने गए एक वृद्ध को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला.

wild elephant killed old man
wild elephant killed old man

By

Published : Apr 30, 2023, 1:33 PM IST

बोकारो: जंगली हाथियों के आतंक से गांव वाले परेशान हैं. ताजा मामला जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र का है, जहां के गागा जंगल में एक हाथी ने 60 वर्षीय वृद्ध को कुचल कर मार डाला है. वृद्ध जंगल में अपनी बकरियों को चराने गया था. उसी क्रम में हाथी ने उस पर अचानक हमला बोल दिया और उस हमले में उसकी जान चली गई.

यह भी पढ़ें:Elephant Attack In Latehar: लातेहार में हाथियों ने मचाया तांडव, बुजुर्ग महिला को कुचल कर मार डाला और कई घरों को किया ध्वस्त

मृतक के बेटे ज्योतिलाल कर्मकार ने बताया कि उसके पिता बालेश्वर रोजाना की तरह बकरी चराने गांव के पास जंगल में गए हुए थे. शाम के वक्त बकरियां तो घर वापस लौट गई, लेकिन उसके पिता वापस नहीं लौटे. पिता के नहीं लौटने पर ग्रामीणों के साथ वह जंगल जाकर खोजबीन करने लगा, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. अंधेरा होने पर सभी लोग घर वापस लौट गए. शनिवार को जानकारी मिली कि उसके पिता का शव जंगल में पड़ा हुआ है. वह तुरंत भागकर जंगल पहुंचता है. वहां वह देखता है कि उसके पिता जमीन पर गिरे हुए हैं. आस पास हाथी के पैरों के निशान भी थे.

आपदा राहत कोष से मिला 25,000 रुपए की सहायता राशि: घटना की जानकारी मिलने पर पेटरवार बीडीओ, थाना प्रभारी सहित वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. उसके बाद आपदा राहत कोष के तहत मृतक के परिजनों को 25,000 रुपए की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई. बता दें कि पेटरवार सहित अन्य जंगली क्षेत्रों में लगातार जंगली हाथियों के हमले के मामले सामने आते रहते हैं. गर्मी के दिनों में पानी की तलाश में हाथी गांवों की तरफ रूख करते हैं, जिसके कारण लगातार इंसानों से टकराव की स्थिति बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details