रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग के 7वीं से लेकर 10वीं सिविल सेवा परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में बोकारो जिला कसमार प्रखंड के दान्तु गांव की सावित्री कुमारी झारखंड प्रशासनिक सेवा वर्ग में टॉप पर रही. कुल 252 पदों पर नियुक्ति के लिए ली गई परीक्षा में प्रशासनिक सेवा में कट ऑफ मार्क्स अधिक रहने से अनारक्षित कोटा में सावित्री कुमारी टॉप स्थान मिला है.
ये भी पढ़ें:- JPSC EXAM: सातवीं से दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 802 अभ्यर्थी हुए सफल
बचपन से ही मेधावी थी सावित्री कुमारी: प्रशासनिक सेवा में टॉप करने वाली सावित्री बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी थी. गांव के मिडिल स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा हासिल करने के बाद उनका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ था. 2010 में उसी स्कूल से स्कॉलरशिप के जरिए एशियन यूनिवर्सिटी ऑफ वुमेन जो कि बांग्लादेश में स्थित है, वहां जाकर उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की. स्नातक के बाद उन्होंने स्टडीज एनवायरमेंट चेंज फॉर मैनेजमेंट की पढ़ाई 2016 में यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में की.
वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं पिता: प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा बचपन से ही सावित्री की थी. दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी भी उन्होंने की. लेकिन कुछ कारणों की वजह से उन्हें झारखंड लौटना पड़ा और अपने गांव में रहकर 1 साल तक उन्होंने झारखंड प्रशासनिक सेवा की तैयारी की. ग्रास रूट लेवल पर सावित्री काम करना चाहती हैं और इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने प्रशासनिक सेवा का चयन भी किया है. बताते चलें कि सावित्री के पिता राजेश्वर प्रसाद नायक गांव में ही एक वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं और मां गृहिणी है.