झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेशोत्सव समारोह, तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत

झारखंड में उत्कृष्ट विद्यालय की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में नये सेशन में बोकारो में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एडमिशन लिए नये बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया.

Welcome ceremony of new children for admission in CM School of Excellence in Bokaro
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 1, 2023, 3:14 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 3:24 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के नये सेशन की शुरुआत हो गयी है. इसको लेकर बोकारो में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस मे नामांकन लेने वाले स्टूडेंट्स का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह स्कूल निजी विद्यालयों को कड़ा टक्कर देंगे.

इसे भी पढ़ें- सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एक जुलाई से सत्र की शुरुआत, छात्रों का किया जाएगा वेलकम

स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को निजी विद्यालय के समकक्ष बनाना है. इसमें शिक्षकों, बच्चों के साथ साथ अभिभावकों को भी अपना योगदान देना है. इन तीनों के सहयोग से ही संभव है. ये बातें बोकारो डीईओ जगरनाथ लोहरा ने कहीं. वह चास स्थित रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेशोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के बच्चों के बेहतर शिक्षा देने के लिए यह कदम उठाया है. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें.

इससे पूर्व प्रवेशोत्सव समारोह में नामांकित स्टूडेंट्स और उनके अभिवावकों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. प्रभारी प्रधानाध्यापिका नाहिद अख्तर ने स्वागतीय भाषण दिया. वहीं टीचर रजनीगंधा ने अभिवावकों और स्टूडेंट्स से स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं का परिचय कराया. पूर्व से पढ़ रहे स्कूली छात्राओं ने स्वागत गान, कविता पाठ किया. रामरूद्र स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 80 सीट पर 9वीं कक्षा में नामांकन होना है. अब तक 72 स्टूडेंट्स ने नामांकन करा लिया है.

बोकारो डीईओ ने नामांकन कराए बच्चों और उनके अभिभावकों से मिले. उन्होंने बताया कि जिले में शिक्षा पदाधिकारियों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में वेलकम डे मनाने और सत्र की शुरुआत करने का निर्देश दिया गया था. उसी निर्देश के आलोक में शनिवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें कि बोकारो जिला में 3 उत्कृष्ट विद्यालय चयनित हुए हैं, जिसमें सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में रामरूद्र प्लस टू हाई स्कूल चास, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, नावाडीह और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कसमार शामिल है. इन सभी स्कूलों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

Last Updated : Jul 1, 2023, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details