बोकारोः झारखंड विधानसभा के चौथे चरण के मतदान में बोकारो विधानसभा और चंदनकियारी विधानसभा में आज मतदान हो रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी देने के लिए लोग अगले सुबह से मतदान केंद्र पर पहुंच गए हैं. मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा है. ठंड का मौसम होने के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है.
लोग सड़क बिजली स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार और पलायन को बंद करने के लिए वोट कर रहे हैं. इसके साथ-साथ आधी आबादी जो मतदान में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है, वह भी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वोट कर रही है.