बोकारोः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के जरिए प्रभात फेरी निकाली गई. फेरी चास के राम रूद्र उच्च विद्यालय जोधाडीह मोड़ से महावीर चौक चास तक निकाली गई. इसकी अगुवाई उपायुक्त शैलेष कुमार चौरसिया ने की. प्रभात फेरी में डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, चास की एसडीओ हेमा प्रसाद समेत जिले के कई आला अधिकारी शामिल हुए.
उपायुक्त शैलेष कुमार चौरसिया ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में लोग शामिल हों और मतदान की महत्ता को समझे और मतदान करें. साफ-सुथरी और स्वच्छ छवि के जनप्रतिनिधि को चुनें.