झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेरमो उपचुनाव: कृषि मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का जनसंपर्क, UPA प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट - बेरमो उपचुनाव न्यूज

बोकारो में मंगलवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनसंपर्क अभियान के तहत चंद्रपुरा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. साथ ही यूपीए प्रत्याशी जय मंगल सिंह के समर्थन जनता से वोट देने की अपील की.

Agriculture Minister visit for Bermo by-election
Agriculture Minister visit for Bermo by-election

By

Published : Oct 27, 2020, 6:09 PM IST

बोकारो: झारखंड के दो सीट दुमका और बेरमो के लिए उपचुनाव होना है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति के तहत चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. बेरमो उपचुनाव में कृषि मंत्री ने भी एक तरफ मोर्चा संभाल रखा है और लगातार क्षेत्र में जनता के बीच जाकर लोगों को यूपीए के पक्ष में वोट करने को कह रहे हैं.

देखें पूरी खबर

गूंगी बनी बैठी है केंद्र सरकार

उपचुनाव के प्रचार के दौरान कृषि मंत्री एक तरफ सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रख रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर कोरोना के दौरान सरकार कि विफलताओं को बता रहे हैं. मंत्री ने कहा कि केंद्र में कृषि मंत्री ने अपने विभाग से इस्तीफा दे दिया. किसान परेशान हैं, आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन फिर भी केंद्र सरकार गूंगी बनी बैठी है.

इसे भी पढ़ें-अधर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, अधूरी है जनता की मांग और उनके सपने

लोगों से वोट देने की अपील

मंगलवार को यूपीए प्रत्याशी जय मंगल सिंह के समर्थन में राज्य के दो-दो मंत्री एक कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, तो दूसरे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जनसंपर्क अभियान के तहत चंद्रपुरा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया और यूपीए के प्रत्याशी जय मंगल सिंह के लिए जनता से वोट देने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details