बोकारो: झारखंड के दो सीट दुमका और बेरमो के लिए उपचुनाव होना है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति के तहत चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. बेरमो उपचुनाव में कृषि मंत्री ने भी एक तरफ मोर्चा संभाल रखा है और लगातार क्षेत्र में जनता के बीच जाकर लोगों को यूपीए के पक्ष में वोट करने को कह रहे हैं.
गूंगी बनी बैठी है केंद्र सरकार
उपचुनाव के प्रचार के दौरान कृषि मंत्री एक तरफ सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रख रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर कोरोना के दौरान सरकार कि विफलताओं को बता रहे हैं. मंत्री ने कहा कि केंद्र में कृषि मंत्री ने अपने विभाग से इस्तीफा दे दिया. किसान परेशान हैं, आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन फिर भी केंद्र सरकार गूंगी बनी बैठी है.