झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में वोट के बदले नोटः मुखिया प्रत्याशी के पति द्वारा पैसा बांटने का वीडियो वायरल - पैसे बांटने का वीडियो

बोकारो में पंचायत चुनाव में वोट के बदले नोट का मामला सामने आया है. जरीडीह प्रखंड के टांड़मोहनपुर पंचायत के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल के बूथ में मुखिया प्रत्याशी के पति द्वारा पैसा बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

viral-video-of-mukhiya-candidate-husband-distributing-money-in-panchayat-elections-in-bokaro
बोकारो में पंचायत चुनाव

By

Published : May 19, 2022, 1:22 PM IST

Updated : May 19, 2022, 1:51 PM IST

बोकारोः झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान जारी है. लेकिन बोकारो के जरीडीह प्रखंड के एक बूथ में में वोट के बदले वोट का मामला सामने आया है. जहां मुखिया प्रत्याशी के पति द्वारा वोटर को पैसा देने का वीडियो वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- वोट के बदले नोट देने का मामलाः मुखिया प्रत्याशी पर आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा

जरीडीह प्रखंड के टांड़मोहनपुर पंचायत के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल के बूथ में पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी सीता देवी के पति रोहित कुमार महतो के द्वारा बूथ में पैसे बांटने का वीडियो सामने आया है. इस बाबत बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी को पैसे बांटते हुए वीडियो वायरल मामले में पूछा गया. इसको लेकर उन्होंने कहा कि वीडियो उनके पास भी आया है, उस वीडियो की सत्यता जांच की जाएगी उसके बाद सत्य पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

इसको लेकर चुनाव आब्जर्वर कुछ नहीं कह रहे हैं मगर जिस तरह बूथ के सामने ही मतदाताओं को पैसा दिया जा रहा है. जिससे कहीं ना कहीं गांव की सरकार बनाने को लेकर पैसे का खेल तो साफ तौर पर दिख रहा है. सवाल यह भी है कि जिला और प्रखंड प्रशासन का निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर बड़े बड़े दावे कर लें. मगर जिस तरह से वीडियो सामने आया है, इससे कहीं ना कहीं शासन पर सवाल निश्चित तौर पर खड़ा हो रहा है.

भले ही जरीडीह प्रखंड के सभी 210 मतदान केंद्रों पर एक साथ शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान हो रहा है. इसको लेकर सामान्य प्रेक्षक बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के प्रदीप कुमार जरीडीह, सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी के द्वारा जरीडीह प्रखंड के बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही मतदानकर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. लेकिन पैसे बांटने का वीडियो लोकतंत्र के इस महापर्व को कलंकित करने के लिए काफी है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

Last Updated : May 19, 2022, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details