बोकारोःजिले में लगातार कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. रोज संक्रमण के नए मामले सामने आ रहें हैं. वहीं, लोगों की लापरवाही भी बढ़ती जा रही है. आलम यह है कि जिले में पारा मेडिकल छात्रा से लेकर पुलिस प्रशासन के लोग भी संक्रमित हो चुके हैं. बावजूद इसके गोमिया, बोकारो थर्मल, बेरमो, ललपनिया, आईईएल थाना क्षेत्रों के हाट बाजार, चौक-चौराहा में लापरवाही सरेआम देखने को मिल रही है. लोग बेपरवाह बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहें है.
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और बिना मास्क लगाए सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती कर रहा है, जो नाकाफी है. प्रशासन के चेतावनी के बाद भी लोग भयमुक्त होकर लापरवाही के साथ सड़कों, चौक-चौराहें, बैंकों के बाहर, बाजारों और आस्था के नाम पर धार्मिक स्थलों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहें हैं.